अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही थाना डोंगरीपाली…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है
जो आज दिनांक 15.12.2023 के सुबह ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे सोहेला बरमकेला मुख्य पर मुखबीर की कि सुचना पर कि एक बिना नंबरी नीला रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल में सवार व्यक्ति अवैध गादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। सुचना पर घेराबंदी कर आरोपी विनोद कुमार नपे पिता स्व० भैयालाल नपे उम्र 45 वर्ष साकिन पपरौदी, लपटा थाना जैधरी जिला अनुपपुर म ०प्र० से *10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 100000/- (एक लाख रू.)* का बरामद कर जप्त किया गया।
तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक बिना नंबरी नीला रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल जिसका चेचीस नम्बर MEAJC8SECNG042322 एवं इंजन नं० JCXSEG2066796 है कीमती को जप्त किया गया। NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
*आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।*
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

