अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही थाना डोंगरीपाली…

IMG-20231216-WA0006.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है
जो आज दिनांक 15.12.2023 के सुबह ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे सोहेला बरमकेला मुख्य पर मुखबीर की कि सुचना पर कि एक बिना नंबरी नीला रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल में सवार व्यक्ति अवैध गादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। सुचना पर घेराबंदी कर आरोपी विनोद कुमार नपे पिता स्व० भैयालाल नपे उम्र 45 वर्ष साकिन पपरौदी, लपटा थाना जैधरी जिला अनुपपुर म ०प्र० से *10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 100000/- (एक लाख रू.)* का बरामद कर जप्त किया गया।
तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक बिना नंबरी नीला रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल जिसका चेचीस नम्बर MEAJC8SECNG042322 एवं इंजन नं० JCXSEG2066796 है कीमती को जप्त किया गया। NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।

*आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।*

Recent Posts