सीएम-डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज, मोदी-शाह-योगी सहित कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल..

oath-ceremony.jpg

रायपुर। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। राजस्थान में भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। वहीं आज दो राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम आज दो राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम अपने पद के लिए शपथ लेंगे। अपने पद के लिए शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश इन दोनों ही राज्यों में आज 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है,जिसके लिए जोरो शोरों से तैयारियां चल रही हैंं।

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर दोनों ही राज्यों में बीजेपी द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शपथ लेने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे इनके साथ ही दो डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण समारोह का समय दोपहर दो बजे के लिए तय है। विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके अलावा दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

Recent Posts