छत्तीसगढ़ में 3 दिन से लगातार बारिश, एक साथ बना बारिश जे लिए 03 सिस्टम, आगे क्या होंगे हालात? पढ़िए…..

n5631101141701940290854fd751af9cd992d6f7708bfde034ed8730c5757581e6b0d7bb1b30a26b1b3ccd5.jpg

छत्तीसगढ़ में 3 दिन से लगातार बारिश, एक साथ बना बारिश जे लिए 03 सिस्टम, आगे क्या होंगे हालात? पढ़िए…..

छत्तीसगढ़ में दक्षिण बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर पिछले 3 दिन से देखने को मिल रहा है. कई जिलों में 3 दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. राजधानी रायपुर, सारंगढ़ समेत कई जिलों में आसमान में काले बादल छाए हुए है।
रुक रुक कर बारिश हो रही है, इससे ठंड बढ़ गई है तो अब लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में अलाव जला रहे है. लेकिन ये बारिश कब तक होगी? क्या है मौसम विभाग का? ठंड और बारिश से लोगों को कब राहत मिलेगी चलिए आपको बताते है.

दरअसल 5 दिसंबर को चक्रवात ने तमिलनाडु में एंट्री की है. इसके बाद आंद्रप्रदेश और तमिलनाडु में जमकर चक्रवात ने तबाही मचाई. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है. क्योंकि दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग आंध्रप्रदेश से जुड़ा हुआ है. बस्तर के साथ साथ रायपुर तक रिमझिम फुहारों वाली बारिश हो रही है. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी बारिश के कारण प्रभावित हो रही है. कई जगह मंडियों में धान खरीदी बंद हो गई है तो खेत में खड़ी फसल बारिश के कारण गिर गई है. अब इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा.

एक साथ बारिश के लिए 3 सिस्टम बना हुआ है

रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश के लिए 3 सिस्टम बताया है. इसमें अनुसार एक अवदाब उत्तर-पूर्व तेलंगाना और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण अंदरूनी उड़ीसा-तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर में कमजोर होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में स्थित है, इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.एक द्रोणीका चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हरियाणा और उसके आसपास 3.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

छत्तीसगढ़ में कल से मिलेगी बारिश से राहत

इस कारण छत्तीसगढ़ में आज ( 7 December) अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. इसका मुख्य प्रभार उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में देखने को मिलेगा. इसके बाद प्रदेश में 8 दिसंबर से अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास वृद्धि होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस इसी अवधि में गिरावट होने की संभावना है.यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है.

Recent Posts