बाल बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं करी पत्ता, ये 3 तरीके हैं सबसे अच्छे, तेजी से होती है Hair growth…

n562820490170192755117393dcd58939d289635f0c891dfeee40a9c354be3d93636c4120fd952a5afce714.jpg

करी पत्तों को अक्सर ही खानपान में इस्तेमाल किया जाता है. करी पत्ते खाने में तड़का लगाने के काम आते हैं और ज्यादा दक्षिण भारतीय डिशेज का स्वाद कई गुना बढ़ा देते हैं. लेकिन, करी पत्तों (Curry Leaves) का इस्तेमाल बालों की देखरेख में भी किया जा सकता है.

करी पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं. इसके अलावा, करी पत्तों में विटामिन बी, सेलेनियम, जिंक और आयरन भी होता है. करी पत्तों का बालों पर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. जानिए किस-किस तरह से बालों पर करी पत्ते लगाएं जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर तरीके हो और बालों को बढ़ने में मदद मिले.

करी पत्ते का टॉनिक

बालों के लिए करी पत्तों का टॉनिक बनाया जा सकता है. इस टॉनिक को तैयार करने के लिए आपको करी पत्तों के साथ ही नारियल तेल (Coconut Oil) की भी जरूरत होगी. नारियल तेल में फैटी एसिड्स और विटामिन की अच्छी मात्रा होती है जो बालों को हेल्दी बनाए रखने में कारगर है. एक कटोरी नारियल तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालें और आंच पर डालकर पकाएं. जब करी पत्ते पककर काले हो जाएं तो उन्हें आंच से उतार लें. इस तेल को ठंडा करने के बाद बालों पर लगाएं. हफ्ते में 2 से 3 बार इस हेयर टॉनिक वाले तेल को बालों पर लगाया जा सकता है.

करी पत्ते और दही का हेयर मास्क

बालों पर करी पत्तों का हेयर मास्क (Curry Leaves Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. यह हेयर मास्क बालों की ग्रोथ प्रोमोट करने में सहायक है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी दही लेकर उसमें पिसे हुए करी पत्ते डाल दें. इस पेस्ट को मिलाएं और बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.

करी पत्ते और प्याज

बालों के बढ़ने की बात होती है तो प्याज का जिक्र जरूर आता है. प्याज (Onion) बालों की लंबाई बढ़ाने में अच्छा असर दिखाता है. इसे करी पत्तों के साथ लगाने पर इसका असर बढ़ सकता है. 15 से 20 करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं. इसमें एक प्याज का रस मिलाएं. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

Recent Posts