IPL 2024 में पहली बार ट्रॉफी जीतेगी RCB! विराट कोहली ने ट्रेड में हासिल कर लिया चैंपियन बनाने वाला ऑलराउंडर…

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल टीम रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार होने के बावजूद आज तक एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है।
मगर अब इतिहास बदलने वाला है क्योंकि आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले एक ऐसे ऑल राउंडर को टीम में शामिल कर लिया है जो विराट का सपना पूरा कर सकता है।
और बैंगलोर को चैंपियन बना सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसकी बदौलत आरसीबी (RCB) चैंपियन बन सकती है।
आईपीएल 2024 में RCB का ट्रॉफी जीतना हुआ तय!
दरअसल, विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज तक एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है जिस वजह से आरसीबी (RCB) टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी टीम में एक खतरनाक ऑल राउंडर को शामिल कर लिया है, जिसे उसने मुंबई के साथ ऑल कैश डील में ट्रेड किया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के उभरते हुए सितारे कैमरन ग्रीन (Cameron Green) है जिन्होंने बीते आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से भी काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था।
ग्रीन के बैंगलोर टीम के साथ जुड़ने की वजह से सभी फैंस आरसीबी (RCB) फैंस काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार ट्रॉफी जरुर जीतेगी।
बैंगलोर ने किया कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल
बता दें कि आईपीएल 2024 को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है ताकि उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीतने का सौभाग्य प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में रविवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम से कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। साथ ही कई खिलाड़ियों को ट्रेड करके अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
उन्हीं टीमों में से एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की है जिन्होंने मुंबई इंडियंस से कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया है। हालांकि इस ट्रेड में मुंबई ने आरसीबी से उनका कोई खिलाड़ी नहीं लिया है बल्कि यह डील कैश में हुई है।
कैमरन ग्रीन का आईपीएल रिकॉर्ड
कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में ही अपने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। आईपीएल 2023 में ग्रीन के बल्ले से 16 मैचों में 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 452 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा था।
सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी उनका कमाल देखने को मिला था। पिछले आईपीएल सीजन उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि आरसीबी चैंपियन बन सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

