सुरक्षित सरिया: बिहार सशत्र बल के साथ सरिया पुलिस ने रात्रि मे निकाला फ्लैग मार्च.. शहर के सुरक्षा के प्रति दृढसंकल्पित थाना प्रभारी प्रमोद यादव…

सरिया। संवेदनशील थाना सरिया मे प्रमोद यादव के प्रभार संभालते ही सरिया पुलिस काफ़ी चुस्त नज़र आ रही है, शहर के साथ ग्रामीण इलाकों मे भी शांति बहाली की खबर मिल रही है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। यही वजह है, कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। शनिवार रात को सरिया पुलिस ने सरिया नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया,कि वे भयमुक्त होकर, बिना किसी लालच और डर के वोट डालें।
शांतिपूर्ण और निर्बाध तरीके से मतदान करें – टी आई यादव
इस दौरान सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सरिया थाना और बिहार सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने
सरिया टाऊन के मुख्य सड़क और चौक चौराहों में आम लोंगों को शांतिपूर्ण और निर्बाध तरीके से मतदान करने का संदेश देते हुए फ्लैग मार्च किया । वहीं टी आई प्रमोद यादव ने कहा कि बिलाईगढ़ के अंतर्गत जहां जहां चेकपोस्ट बनाए गये है वहां वहां भी वाहनों की आवाजाही पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी हुई है और सघन जांच की जा रही हैं तांकि विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। श्री यादव ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए।
हमारी टीम मुस्तैद – थाना प्रभारी प्रमोद यादव
थाना प्रभारी शिव श्री यादव ने बताया कि चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर कुछ ज्यादा ही है, इसलिए हमारी पुरी टीम मुस्तैद है।
उक्त फ्लैग मार्च मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, ए एस आई सिदार, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल , सरिया थाना स्टाफ के साथ बिहार सशस्त्र बल की टीम का विशेष योगदान रहा।



- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

