10 लाख तक होगा स्वास्थ्य बीमा, मजदूरों के लिए भी बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की एक और नई घोषणा…

n5516666821698608378500f34cfd55df164aba14caf43436c87df987329e34d52dbc0167a874caa658a473.jpg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों से छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इसके साथ ही अब कांग्रेस की ओर से एक नई घोषणा की गई जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के नागरिकों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
मजदूरों को हर साल 10,000 रूपए देंगे।

राजनांदगांव में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार दो तरह की होती है। एक- गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए काम करती है। दूसरी- अडानी जैसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम करती है। मोदी सरकार ने 14 लाख करोड़ रुपए से अडानी जैसे लोगों का कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। मोदी सरकार अडानी के लिए काम करती है और कांग्रेस जनता के लिए काम करती है।

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस की नई घोषणा

छत्तीसगढ़ में मिलेगा 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

पूरे छत्तीसगढ़ में हमने करीब 400 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं, 33 नई यूनिवर्सिटी बनाई हैं। हमने नई घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ की सरकार KG से PG तक मुफ्त शिक्षा देने जा रही है। यानी छत्तीसगढ़ के किसी भी छात्र को सरकारी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि BJP के नेता चाहते हैं कि आपके बच्चे मजदूरी करें और उनके बच्चे विदेश में नौकरी करें। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे बड़े से बड़ा सपना देखें और उन सपनों को पूरा करें। ये हमारी सोच है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में जनसेवा की यह परंपरा जारी रहेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल पहले हमने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा, धान के लिए 2,500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे, किसानों और मजदूरों की रक्षा करेगी सरकार। कांग्रेस ने आपसे जो भी वादे किए थे, वो पूरे कर दिखाए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह हमने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ बातचीत की। उन सभी ने हमसे कहा- पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए जो किया है, वैसा किसी सरकार ने नहीं किया।

• धान के लिए 2,500 रुपए प्रति क्विंटल
• किसानों का कर्ज माफ
• बिजली बिल हाफ
• मजदूरों को हर साल 7,000 रुपए

लेकिन अब हमने निर्णय लिया है कि मजदूरों को हर साल 10,000 रूपए देंगे।

कुछ समय पहले वे नया रायपुर के कटिया पहुंचे थे जहां उन्होंने किसानों से बातचीत करके धान कटाई की जानकारी ली थी। यहां सीएम बघेल और डिप्टी सीएम के साथ मिलकर खेत में धान कटाई भी की थी। इसके बाद अब राहुल गांधी राजनांदगांव पहुंचे हैं। जहां वे सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने यहां बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी कर्ज माफ नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने जो बोला वो करके दिखाया है।

Recent Posts