फ्रूट ड्रिंकिंग बाटल में महुआ शराब का भरकर बेच रहा युवक गिरफ्तार….

रायगढ़ ।दिनांक 21/10/2023 को कोतवाली पुलिस द्वारा रियापारा के एक मकान में अवैध महुआ शराब बिक्री किए जाने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रियापारा का छबिलाल उरांव अपने घर पर Appy Fizz और B. FIZZ ड्रिंकिंग वॉटर पर महुआ शराब भरकर चोरी छिपे बेच रहा है ।
कोतवाली पुलिस रियापारा के छबिलाल उरांव के घर शराब रेड कर संदेही को अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किया गया, आरोपी छबिलाल के घर आंगन पर पानी बोतल और Appy Fizz, B. FIZZ की बोतल में भरी महुआ शराब रखा हुआ मिला आरोपी के कब्जे से 1 पानी बोतल और 125 ml वाली Appy Fizz और B. FIZZ ड्रिंकिंग वॉटर पर में बिक्री हेतु भरी हुई महुआ शराब (3 लीटर) की जप्ती गवाहों के समक्ष की गई है । थाना कोतवाली में आरोपी छबि लाल उरांव पिता बोलो उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी रियापारा मस्जिद के सामने थाना कोतवाली के आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे, एएसआई दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी और महिला आरक्षक कस्तूरी राठिया, प्रतीक्षा मिंज शामिल थे ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

