10वीं के छात्र को छुरी से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल….

Screenshot_20231015_061808_Gallery.jpg

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद आचार संहिता लगा दिया गया है। लेकिन इस चुनाव साल में अपराधिक घटना सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक दसवीं के छात्र को छुरी मारकर मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, देर रात छात्र के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद चारों लोगों ने छात्र पर छुरी मारकर हत्या कर दी। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है।

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Recent Posts