सारंगढ़: दुर्गा उत्सव के अवसर पर कटेली में भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े… किसानों की समृद्धि के लिए माँ से की प्रार्थना….

IMG-20231015-WA0005.jpg

सारंगढ़। ग्राम कटेली में नवरात्रि के पूर्व संध्या दुर्गा उत्सव के अवसर पर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका भारद्वाज समस्त आयोजन समिति,ग्रामवासी शामिल हुए जहाँ विधायक उत्तरी जांगड़े विधिवत फीता काटकर कलश यात्रा को रवाना किये उसके बाद गांव में भ्रमण करते हुए माता रानी की जयकारा लगाए और समस्त ग्रामवासियों व भक्त जनों के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर स्थानीय जन
प्रतिनिधि गण एवं भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Recent Posts