पोस्ट ऑफिस की ये 5 योजनाएं महिलाओं के लिए हैं बेस्ट, कम समय में बना देगी अमीर…

n54176751416958194493591ccdc0e65735a69c9e8ea42a5d1f302baedec90f3d64ceac7ccc19a5687e35ae.jpg

देश की नौकरीपेशा महिलाएं अपने लिए निवेश के ऐसे ऑप्शन तलातशती है, जो उन्हें ज्यादा रिटर्न दे सके। साथ ही उनका पैसा सुरक्षित रहे और कम समय में अमीर बनाने में मदद करें। यहां महिलाओं को पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जो कि सुरक्षित होने के साथ ब्याज भी अच्छा दे रही है।

खास बात ये है कि इन योजनाओं को भारत सरकार (Indian Government) चलाती है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जिसमें महिलाएं टैक्स भी बचा सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में आप 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर 80C के तहत छूट पा सकते हैं।

महिलाएं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में कर सकती हैं निवेश

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) खाता लंबे पीरियड की योजना है। PPF में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इस पर 80C के तहत छूट मिलती है। इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। PPF पर सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

वैसे ये योजना गर्ल चाइल्ड के लिए है। महिलाएं अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर खाता खोलकर सुकन्या समृद्धि योजना योजना का लाभ उठा सकते हैं। 18 साल की उम्र या एडल्ट होने पर लड़की खाते की मालिक हो जाती है। सुकन्या समृद्धि खाते पर दी जा रही मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक पैसा इस खाते में जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट की केटेगरी में आती है।

महिलाएं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) मे कर सकती हैं निवेश

आप एनएससी योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। कोई ऊपरी सीमा नहीं है। एनएससी योजना की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। इस पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस पर 80C के तहत छूट मिलती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट महिलाओं के लिए निवेश का बेस्ट ऑप्शन

महिलाएं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में भी निवेश कर सकती हैं। इसमें अधिक 1.50 लाख रुपये का तक निवेश कर सकते हैं। 5 साल की जमा पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। 5 साल की जमा पर आपको 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

महिला सेविंग सर्टिफिकेट

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश 2 साल के लिए किया जा सकता है। ये योजना निवेश के लिए मार्च 2025 तक यानी दो साल के पीरियड के लिए खुली हुई है। इस योजना के तहत महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसमें 7.5 प्रतिशत की तय ब्याज हर साल के लिए मिलता है। अकाउंट खोलने के 1 साल बाद 40 फीसदी पैसा निकाला जा सकता है।

Recent Posts