तो इसलिए माधुरी ने कभी अमिताभ के साथ नहीं किया काम! ब्लाउज उतारने के लिए किया गया था मजबूर, डायरेक्टर का खुलासा….

एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कईं हिट फिल्में दी हैं। कहते हैं कि बिग बी यानि कि अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में उनका बड़ा हाथ है।
हाल ही में टीनू आनंद ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ और माधुरी की उस फिल्म का जिक्र किया जिसमें एक ब्रा सीन को लेकर उनकी और माधुरी की जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। अब सालों बाद टीनू आनंद वो पूरा किस्सा शेयर किया है। आइए जानते हैं.दरअसल ये वाकिया साल 1989 का है, जब माधुरी ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म साइन की थी। इस फिल्म के जरिये पहली बार अमिताभ और माधुरी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे। अब इस फिल्म को लेकर टीनू आनंद ने रेडियो नशा से बात करते हुए एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सेट पर माधुरी का पहला दिन था और उनसे कॉस्ट्यूम को लेकर झगड़ा हो गया था। एक्ट्रेस से कहा गया था कि एक सीन में सिर्फ ब्रा पहन कर शूटिंग करनी होगी, जिसमें वो असहज महसूस कर रही थीं। यही वजह थी कि माधुरी ने ये कॉस्ट्यूम पहनने से इनकार कर दिया।
इंटरव्यू के दौरान टीनू ने बताया कि माधुरी पहले तो 45 मिनट तक अपने कमरे से बाहर नहीं आईं। फिर जब मैंने उनसे जाकर र पूछा कि क्या हुआ. तब वो कहने लगीं कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती हूं। मैंने कहा सॉरी लेकिन ये सीन तो तुम्हें करना पड़ेगा। लेकिन माधुरी अपनी बात पर अड़ी रहीं तो मैंने कहा पैकअप, फिल्म को गुड बाय कर दो और मैं शूट कैंसिल कर दूंगा।
टीनू ने इस ब्रा वाले सीन के लिए बताया कि ‘इस सीन में अमिताभ को विलेन ने चेन से बांध दिया था और उसे बचाने के लिए माधुरी आकर कहती हैं कि चेन से बंधे आदमी को क्यों मार रहे हो, जब ये औरत तुम्हारे सामने खड़ी है। इस तरह माधुरी हीरो को बचाती हैं। आपको बता दें की इसके बाद ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। आगे टीनू कहते हैं कि साइनिंग के वक्त जब उन्होंने माधुरी को ये सीन नैरेट किया था, तब बता दिया था कि ‘तुम्हें ब्लाउज रिमूव करना होगा और मैं झाडियों से कुछ नहीं छुपाऊंगा। क्योंकि सीन में तुम हीरो की मदद कर रही हो, तब माधुरी ने सीन के लिए हां कहा था’।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

