भाजपा के लोग केवल ठगने और भ्रमित करने का काम करते हैं – गनपत जांगड़े गनपत जांगड़े ने भाजपा एवं सांसद गोमती साय पर साधा निशाना…

Screenshot_2023-08-20-11-51-46-808_com.miui_.gallery-edit.jpg

कोसीर: विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने कोसीर मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके गांव में 74 लाख की लागत से हाट बाजार सेड का निर्माण हो रहा है जो खुशी की बात है. आपके गांव कोसीर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं यहां के साथियों ने मुझे ग्राम पंचायत में जितने भी कार्य हुए हैं उनके लिस्ट दी है जिसे मैं आप सबको पढ़कर सुना रह हूं। इस तरह हमने लगातार सारंगढ़ विधानसभा एवं आपके गांव कोसिर के लिए विकास कार्य किया है लेकिन भाजपा के लोग केवल ठगने का काम करते हैं। जोमती साय बड़ी बड़ी बात करती है मंचों में बोलती है कि सारंगठ विधायक ने कितने रोड बनवाए कितने पुल पुलिया बनाएं। इस मंच से में बताना चाहूंगा कि उन्होंने सारंगढ़ में कितने विकास कार्य किए? और कोसीर में क्‍या कया कार्य दिया? परसों हमने केंडार भकुर्रा मार्ग का भूमि पूजन किया जो नवीनीकरण सड़क है जिसकी सभी लागत राशि राज्य सरकार वहन कर रही है। उसी मार्ग को सांसद गोमती साय कल जाकर भूमि पूजन की है जो निंदनीय बात है। उन्हें विभागीय जानकारी लेनी चाहिए लेकिन भाजपा के लोग केवल और केवल लोगों को ठगने और भ्रमित करने का काम करते हैं ऐसे पार्टी की सरकार केंद्र में भी बैठी है। जिसे हम सबको उखाड़ फेंकना है तब जाकर सभी का विकास होगा।

Recent Posts