भाई बना भाई का कातिल,टांगी से किया जानलेवा हमला,आरोपी गिरफ्तार….

n5273697701691887397919522e94ac403d58ac0f444cbd1266a66c3034a4b704259bc00f9b3f1fae02e18e.jpg

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर दी। आपसी विवाद के चलते भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव का है।

मिली जानकारी के उनुसार, दोनों भाईयों के बीच कुएं के पानी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने टांगी से वार कर अपने ही भाई की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Recent Posts