महिला सरपंच, सचिव और सरपंच पति के भ्रस्टाचार से परेशान है ग्रामीण ! जिला प्रशासन ने किया जांच टीम का गठन, पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, आखिर कब होगी कार्रवाई…?

रायगढ़। बिंजकोट के सरपंच, सरपंच पति व सचिव पर ग्रामीणों ने विकास कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।उनकी मानें तो बार बार शिकायत करने पर जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन तो किया है, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है।
बीते दिनों तहसील पुसौर के ग्राम पंचायत बिंजकोट अंतर्गत ग्राम बोइरडीह के ग्रामीण भारी संख्या में अपने ग्राम पंचायत के सरपंच, सरपंच पति व पंचायत सचिव के विरुद्ध कईप्रकार की शिकायतें लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उनके उपर राशन सामग्री में हेरफेर, निर्माण कार्यों में अनियमितता फर्जी मस्टररोल बना कर मजदूरी भुगतान, पेयजल व्यवस्था में लापरवाही, मुक्तिधाम, शौचालय व सीसी रोड के गुणवत्ताविहीन निर्माण जैसे कई प्रकार के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यूं तो उनके गांव
में महिला सरपंच है, लेकिन उनके स्थान पर पंचायत का सारा कार्य सरपंच पति ही करता है। आय जाति, निवास जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में सरपंच की जगह उनके पति ही हस्ताक्षर करते हैं। गांव के उचित मूल्य को राशन दुकान सरपंच पति के द्वारा ही संचालित किया जाता है। ग्रामीणों के बताए अनुसार सरपंच पति के द्वारा
ग्रामीणों के राशन कार्ड को अपने पास जमा रख लिया गया है।

ग्रामीणों से राशन वितरण के पूर्व ही पंचिंग करा ली जाती है, लेकिन राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन कार्ड के कालम मे मिटटी तेल का वितरण किए बिना एंटी कर दी जाती है। ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया है कि स्कूल के बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए शासन से राशि प्राप्त हुई थी, लेकिन उक्त कार्य पूरा नहीं कराया गया है। फर्जी मस्टररोल के सन्दर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के महादेव तालाब गहरीकरण के कार्य में मजदूरों का फर्जी नाम दर्ज कर उक्त कार्य में जो व्यक्ति कार्य ही नहीं किये हैं उनका नाम भी चढ़ा कर मजदूरी को रकम गबन कर लिया गया है।
सरपंच पति दिखाता है दादाणिरी
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में फैली इन अनियमितताओं को लेकर शिकायत करने की बात कहने पर सरपंच पति गाली-गलौच करते हुए मारने-पीटने पर उतारू हो जाता है। बीते दिनों कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीण शिकायत पत्र के साथ लगाए आरोपों से संबंधित साक्ष्य भी लेकर पहुंचे थे और प्रशासन की ओर से इस पर ठोस कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे | ग्रामीणों की इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया है जो शिकायत मे शामिल सभी बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपेगी लेकिन अभी तक जांच में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

