राखड़ लेने निकले दो युवकों की दर्दनाक मौत: अज्ञात वाहन चालक ने बेरहमी से मारी टक्कर , 2 युवकों की मौत, साथी गंभीर….

राखड़ लेने निकले दो युवकों की दर्दनाक मौत: अज्ञात वाहन चालक ने बेरहमी से मारी टक्कर , 2 युवकों की मौत, साथी गंभीर….
रायगढ़। मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन और मोटर सायकिल भिड़ने से राखड़ लेने निकले दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीसरे साथी की हालत नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर दो बेगुनाहों की बलि चढ़ने के यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने बताया कि ग्राम दियागढ़ में रहने वाले रामदास सिदार आत्मज रामकुमार (30 वर्ष), उसत राम सिदार पिता केतला सिदार (35 साल) तथा सुखदेव सिदार वल्द लिटीराम (48 वर्ष) मंगलवार दोपहर प्लेटिना मोटर सायकिल लेकर राखड़ खरीदने झगरपुर गए थे।
दुकान में सुखदेव को छोड़कर रामदास तथा सुखदेव राखड़ बोरी को बाईक से दियागढ़ में छोड़कर शाम 4 बजे झगरपुर पहुंचे। इसके बाद तीनों ग्रामीण खड़ी पहाड़ में आयोजित रथ मेला देखने के लिए मोटर सायकिल से रवाना हुए। देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे झगरपुर से खड़ी पहाड़ के बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनको ठोक दिया। ऐसे में सड़क किनारे गिरने से बाईक क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें सवार तीनों ग्रामीण झुरमुठ की तरफ फेंकाते हुए बुरी तरह जख्मी हो गए।
कुछ देर के बाद एक राहगीर ने सड़क किनारे तीनों को खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़े देख पुलिस को सूचना दी तो घटना स्थल पर लोगों मि भीड़ लग गई।
वहीं, सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही हरकत में आए वर्दीधारी तत्काल मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को बुलाते हुए आहतों का जायजा लिया तो रामदास मृत मिला। एम्बुलेंस आने पर तीनो रक्तरंजितों को आनन-फानन में नजदीकी लैलूंगा के सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उपचार शुरू किया, तब तक उसत राम की भी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि सतत इलाज के बाद भी सुखदेव की हालत चिंताजनक है। बहरहाल, भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने वाली अज्ञात वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

