शिवमय हुआ सारंगढ़: ॐ नमः शिवाय, बोल बम के जयकारों से गुंजा सारंगढ़ का शिवालय, सावन सोमवार के दिन रही भक्तों की भीड़….

Screenshot_2023-08-08-08-34-15-167_com.miui_.mediaeditor-edit.jpg

सारंगढ़: सावन के पांचवें सोवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। साथ ही नगर के खगेश्वर नाथ शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुबह शाम आरती के साथ दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की भक्तों द्वारा जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की जा रही है।

वहीं, नगर के छोटे मठ मंदिर भगवान भोलेनाथ का रुद्र अभिषेक भक्तों द्वारा किया जा रहा है। जुलाई माह से भगवान शिव की आराधना का पर्व जारी है, जो अगस्त माह में भी लगातार चलेगा। दो सावन की वजह से इस वर्ष भक्तों को आठ सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए मिल रहे हैं। इस माह लगातार व्रत पर्व का बना हुआ है। शुभ योग भी बन रहे हैं। इधर, इस माह रक्षाबंधन पर्व सहित अन्य त्योहार व व्रत का क्रम बने रहने से बाजार में जमकर खरीदी होने की उम्मीद है। पर्व को लेकर बाजार में साज सजावट भी की जा रही है। इस माह बाजार में लोगों की बढ़ी चहल पहल से बाजार दमकने की संभावना है।

व्यापारियों द्वारा भी इस माह बाजार में लोगों की बेहतर उपस्थिति होने का एहसास हो रहा है। वहीं, 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस, 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस है। इसे लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। पंडित बंशीधर मिश्रा ने बताया कि इस माह सिद्धि योग भी बन रहे है। सर्वार्थ सिद्धि योग 9, 14, 15, 20, 24, 25, 27, 28 अगस्त को है। वहीं, त्रिपुष्कर योग 28 अगस्त व अमृत सिद्धि योग 20 अगस्त को है। वहीं रवि योग 7, 20, 22, 23, 25, 26, 27 और 29 अगस्त को है।

Recent Posts