हैवानियत:सात साल की मासूम को दुष्कर्म के बाद मार डाला,घर से 200 मीटर दूर मिला शव….

n523466548169076720245110dc70784d7e690578b54d4380d8208082b2b31438ac2b7802f8abc226f07c7b.jpg

यूपी के अलीगढ़ में मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। खैर थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची का अपहरण व रेप करने के बाद उसकी हत्या कर शव को भूसे के ढेर में दबा दिया गया।

रविवार से लापता चल रही मासूम का शव सोमवार उसके घर से 200 मीटर दूर भूसे में मिला। पुलिस ने पूछताछ के लिए आधा दर्जन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। खैर के गांव शिवाला कलां निवासी व्यक्ति गुरुग्राम स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करता है। परिवार में पत्नी और चार बच्चों के साथ अन्य परिजन रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम घर के बाहर खेल रही बड़ी बेटी लापता हो गई।

उसके दादा काम से लौटे तो रोज की भांति घर के सभी बच्चों से मिलने लगे, लेकिन बड़ी बच्ची दिखाई नहीं दी। इस पर उन्होंने परिजनों से पूछा। परिजनों ने कहा कि घर से बाहर खेल रही है, वहां देखा तो बच्ची नहीं मिली। बच्ची के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्ची की आसपास के गांवों तक में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों को साथ लेकर कई स्थानों पर बच्ची को ढूंढ़ा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार दोपहर घर से करीब 200 मीटर दूरी पर बच्ची का शव भूसे में दबा मिला। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया रेप का मामला लग रहा है।

पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मौका ए वारदात पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बच्ची के पिता भी गुरुग्राम से लौट आए। परिवार ने किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।

चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी बच्ची

परिवार की बड़ी बिटिया थी, लेकिन चार भाई बहनों में वह दूसरे नंबर की थी। सबसे बड़ा भाई 10 साल का है। परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के ही एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी। वह हर दिन की भांति शनिवार को भी स्कूल गई थी, लेकिन उसको नहीं मालूम था कि वह शनिवार को आखिरी बार स्कूल जा रही है। परिवार में चार भाई बहनों में भी वह सबसे होनहार थी। अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, मामले में अपहरण, हत्या, दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Recent Posts