रायगढ़: केलो डैम के गेट खुलने से शहर हुआ पानी – पानी! चकप्रथ के साथ ही मरीन ड्राइव मे भरा पानी, आज भी जमकर बरसेगा बादल….

रायगढ़ जिले में बुधवार की दोपहर से हो रही झामाझम बारिश के कारण केलो नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते केलो डैम के गेट खोल दिये गए। गेट खोलने से गुरुवार सुबह को चकप्रथ के साथ ही मरीन ड्राइव में पानी भर गया है। जिसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा।
दोनों रोड में पानी भर जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कलेक्टर कार्यालय पहुंच मार्ग के पुल में वाहनों की लंबी कतार भी देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में और भारी बारिश होगी। जिसकी चेतावनी जारी कर नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद गुरुवार तक रायगढ़ में झमाझम बारिश होती रही। काफी लंबे समय बाद जमकर बारिश होने से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि केलो नदी के अलावा बाकी नदी नालों का भी जलस्तर काफी हद तक बढ़ गया है। इसके अलावा शहर के कई मोहल्लों और कालोनियों में घरों तक भी पानी घुस गया है। बताया जा रहा है कि चक्रधर नगर फाटक हर दो मिनट के अंतराल में बंद होने से शनि मंदिर वाले रास्ते का उपयोग होने लगा, इससे यातायात दबाव बढ़ गया और इस मार्ग में लगातार वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। साथ ही जिला कार्यालय आने वाले अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंसे रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में और अधिक बारिश होने के आसार हैं। जिसके तहत जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है और महानदी, मांड नदी, केलो नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात कही गई है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

