महिलाओं को नग्न कर सरेआम घूमाने वाला आरोपी खुयरूम हेरादास चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामले को लेकर देशभर में मचा हुआ है बवाल….

manipur-Violance1200-1024x664-1.jpeg

मणिपुर में महिला को निवस्त्र कर घूमाए जाने के मामले को लेकर सुबह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है।

Recent Posts