सारंगढ़ बिलाईगढ़: जिले में डर का पर्याय बन चुके मोटर साइकिल चोर, अब घर के आंगन में भी सुरक्षित नही रहा आपका वाहन !

IMG-20230710-WA0023.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से फिर एक बार दुपहिया वाहन के चोरी होने की घटना सामने आई है। बाईक चोरो के गिरोह को पकड़ने मे अब तक पुलिस को अब तक सफलता नही मिली है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलाल सोनवानी पिता बद्री प्रसाद सोनवानी उम्र 36 साल साकिन लुकापारा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी है । वह दर्जी का कार्य करता हूं । उसके फूफा मंगलराम जाटबर निवासी सेंदूरस वर्ष 2014 में मोटर सायकल हीरो hf deluxe गाडी नंबर CG 04 HP 7138 को खरीदा था । घर में कोई मोटर सायकल चालक नहीं होने से बुआ गोमती बाई जाटवर के कहने पर वर्ष 2015 से अब तक उक्त मोटर सायकल हमारे ही घर में रहता था बुआ के काम से आना जाना कार्य किया जाता था । दिनांक 06.07.2023 को रात्रि में ग्राम लुकापारा घर के आंगन में रखे थे जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा दरवाजा को खोलकर आंगन में रखे उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है जिसकी किमती लगभग 10000 रूपये है । प्रार्थी के शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया है। फोटो बाईक चोरी का कार्टून फोटो लगाना है।

Recent Posts