बरमकेला: चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के फ़िराक मे ग्राहक तलाश रहा था शातिर चोर… मुखबिर की सूचना पर बरमकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

IMG-20230705-WA0005.jpg

सारंगढ़। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले मे हो रहे चोरी के सम्बन्ध मे जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अपने अपने क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी कड़ी में दिनांक 04/07/2023 टाउन पेटोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर सुचना मिला की एक युवक चोरी के मोटर सायकल को झनकपुर चौक के पास बेचने के फिराक मे ग्राहक तलाश रहा है की सुचना पर थाना प्रभारी बरमकेला विजय गोपाल हमराह स्टॉफ प्रधान आर 770 सोनसाय यादव व आर,102 दिनेश चोौहान,821 कन्हैया चोहान,1091 मिनकेतन पटेल के साथ झनकापुर चोक पहुंचकर एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ मिला उससे पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल मिश्रा पिता कृष्णा मिश्रा उम्र 33 वर्ष सा,दुर्गा चोक मिट्टू मुड़ा थाना जुटमिल जिला रायगढ़ का होना बतया तथा अपने साथ रखें मोटरसाइकिल एच एफ। डिलक्स काला रंग का बिना नंबर के बारे मे पूछताछ करने पर संदेही अनिल
मिश्रा द्वारा कुछ दिन पहले मोटर सायकल को रायगढ़ से चोरी कर अपने पास रखने,तथा आज दिनांक को बिक्री करने हेतु बरमकेला आना बतया जिसे मोटर सायकल के कागजात के सम्बन्ध मे पूछ ताछ करने के संबंध मे कोई कागजात नहीं होना बताया जो आरोपी अनिल मिश्रा के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त कर गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Recent Posts