केजीएफ और पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा कैप्टन मिलर,धनुष का फास्ट लुक देख कर रॉकी भाई को भूल जाओगे…

n5142137161688179619070ced4d84c937dae8619044eabfc3ac9517b155b25816369e2ae50b930569f257f.jpg

मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष ने अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर का पहला लुक शेयर किया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गर्दा उड़ा दिया है। धनुष का ये अवतार फेैंस को काफी भा रहा है। ये फिल्म 2023 के अंत तक रिलीज होगी।

हालांकि इस रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। इस फिल्में डॉ शिवराजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी अहम रोल में दिखाई देने वाले है। कैप्टन मिलर एक फुल ऑन एक्शन फिल्म होने वाला है। जिसे तमिल के साथ साथ हिंदी और साउथ के सभी भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा।

Recent Posts