सारंगढ़: जिला पुलिस बल के 02 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त… एसपी ने दी स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं…

30 जून 2023 को जिला पुलिस बल सारंगढ-बिलाईगढ़ में कार्यरत सउनि लखन लाल यादव (चौकी प्रभारी कनकबीरा), प्रआर0 413 डिलीराम भगत (थाना डोंगरीपाली) अपनी 62 वर्ष अधि वार्षिकी आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं ।
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीष कुमार कुवर द्वारा सेवानिवृत्तों से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनके परिवारजनों की जानकारी लेकर उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दिया गया। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी द्वारा 39-40 वर्ष अपनी सेवा पुलिस विभाग को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त को विभाग में दी गई लंबी सेवा के लिए पुलिस परिवार की ओर से कृतज्ञता प्रकट किए और उन्हें पुष्प गुच्छ, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। सेवानिवृत्तों को उनके साथी पुलिसकर्मियों द्वारा भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी गई । सेवा सम्मान कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक/थाना प्रभारी सारंगढ श्री विन्टन साहू एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

