खेत मे आपत्तिजनक हालत में थे प्रेमी युगल,गांव के युवक पहुंचे ओर करने लगे ऐसी हरकते,फिर पहुंची पुलिस….

n50956891216868759111900196f25997bc7f9260c7644348a1060e89b65cd50217e71090b8d503183d50ed.jpg

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से उसके गांव में मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद प्रेमी के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

उसके बाद प्रेमिका के परिजनों को भी बुला लिया।

प्रेमी की पिटाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस प्रेमी को पकड़कर थाने ले आई उसके बाद प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के खिलाफ तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है।

यह पूरा मामला मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के गांव का ही रहने वाला छोटू नामक एक युवक रात में अपनी प्रेमिका से उसके घर के समीप मिलने पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि खेत में दोनों प्रेमालाप कर रहे थे इसी दौरान गांव के कुछ लोगों को इसकी जानकारी हो गई। जानकारी होने के बाद युवक उन दोनों के पास पहुंचे और आपत्तिजनक हालत में देखकर प्रेमी को पकड़कर पीटने लगे।

उसके बाद युवकों द्वारा प्रेमिका के भाई को सूचना दी गई। इसी बीच प्रेमिका वहां से गायब हो गई। प्रेमिका का भाई और उसके परिजन खेत में पहुंचे जहां प्रेमी की जमकर पिटाई की गई। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस प्रेमी को पकड़कर थाने ले गई।

रात में काफी देर तक प्रेमिका अपने घर नहीं पहुंची ऐसे में उसके परिजन काफी परेशान हो गए। पुलिस भी प्रेमिका की खोजबीन करने लगी लेकिन प्रेमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि सुबह में प्रेमिका अपने घर पहुंची और बोली कि वह डर कर भाग गई थी।

इस बारे में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि घायल होने के चलते पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

Recent Posts