परिवार जैसे देखभाल कर विश्वास के विरासत को सालों से संजोये रखा.. तीसरी पीढ़ी के भरोसे की विरासत को भी आगे बढ़ाएगा -अग्रवाल नर्सिंग होम बसना

IMG-20230601-WA0033.jpg

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम बसना को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में आज लगभग 32 साल हो चुके हैं । मेडिकल साइंस की बदौलत नित नई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लोगों की निरंतर सेवा करते आ रहे हैं।
ग्राम भस्करा निवासी पंकज चौहान पत्नी दिव्या चौहान इनका 23 मई 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है,,खास बात यह है कि, पंकज चौहान की पत्नी दिव्या चौहान जो खोरापाली से शादी होकर भस्करा आयी हैं । इनका भी जन्म आज से 20 साल पूर्व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ही हुआ था, और उनके साथ ही साथ दिव्या चौहान के दोनों भाई का भी जन्म अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में हुआ था,, 20 सालों से जो इनका भरोसा और अपनेपन का लगाव अग्रवाल नर्सिंग होम के ऊपर है.. वह काबिले-तारीफ है। चौहान परिवार का कहना है कि, हम दुनिया में कही भी चले जायें पर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के डाक्टरों एवं यहाँ के स्टाप लोगों के अपने पन की भावना के साथ, घर जैसे व्यवहार को हम कभी नही भूल सकते । यहां भोजन पानी रूकने की व्यवस्था सब कुछ घर परिवार जैसा है। डॉक्टर ,स्टाप सब के बर्ताव से हमें लगता ही नहीं कि हम हॉस्पिटल आए हैं । दिव्या चौहान का भी जन्म 25 मई 2003 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ही हुआ था और लगभग 20 साल बाद 23 मई 2023 को इनको एक पुत्र रत्न की प्राप्ति अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ही हुआ है इनका कहना है जो विश्वास हम इन सालों से बनाये रखे हैं.. यह सिलसिला आगे सदैव चलता रहेगा।
डॉक्टर अमित अग्रवाल एवं डॉ भारती अग्रवाल ने पंकज चौहान पत्नी दिव्या चौहान और उनकी पूरी फैमिली को इस विश्वास के लिए धन्यवाद दिया और आज छुट्टी के दिन इन्हें उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएँ दिये।

Recent Posts