फाइनल से पहले टूट गया चेन्नई फैंस का दिल, 200 मैच खेलने वाला यह धाकड़ खिलाडी अब नहीं आएगा नजर, किया संन्यास का ऐलान…

:इंडिया का त्यौहार यानी आईपीएल 2023 का आज फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. लेकिन मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. सीएसके का धाकड़ खिलाड़ी जो अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिता चुका है, उसने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि, आईपीएल के प्रशंसकों को आज आईपीएल 2023 सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. ऐसे में फाइनल से पहले चेन्नई के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ये मुकाबला उनके क्रिकेट कैरियर का आखिरी मुकाबला होगा.
रायडू ने ट्वीट कर लिखा, ‘दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि, आज रात छठा जीतूंगा. यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद. कोई यू-टर्न नहीं है.’
आईपीएल में रायडू ने खेला है 200 से अधिक मैच
अंबति रायडू ने आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया. इस दौरान रायडू ने 28.29 की औसत से 4320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाए
हालांकि रायूड के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है और वह 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके हैं. आईपीएल 2023 में अंबति रायडू को ज्यादातार मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया है.
टीम इंडिया के लिए भी रायडू ने की रनों की बारिश
रायडू ने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. रायडू ने 6 टी20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. इसके अलावा रायडू के नाम 97 फर्स्ट क्लास मैच में 6,151 रन दर्ज हैं.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

