रायगढ़: शराब के चक्कर में एक और घर बर्बाद! शराब पीने से मना किया पति तो गुस्से मे पत्नी ने लगा ली फांसी….

IMG-20230527-WA0014.jpg

रायगढ़, रेलवे टैकमैन ने शराब के नशे में गृहस्थी दांव पर लगाने वाली बीवी को सुधरने की नसीहत दी तो महिला ने गुस्से में फांसी लगाते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर ली। शराब के चक्कर में एक और घर बर्बाद होने का यह दुखद प्रसंग शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर ग्राम महापलली में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे में टैकमैन का काम करने वाले विद्याचरण उरांव के घर के सीलिंग पंखे के हुक में बंधे चुनरी के फंदे पर उसकी 42 वर्षीया पत्नी बसंती उरांव की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश मिली। रेलवेकर्मी के घर भीड़ लगी तो मोके की नजाकत को भांप सरपंच ने इसकी सूचना चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक सतीश पाठक ने महापल्ली जाकर मौके का जायजा लेते हुए शव को नीचे उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतिका शराब पीने की आदी थी। पति उसे काफी समझाता कि अब शरीर साथ नहीं दे रहा इसलिए मदिरापान छोड़ दे, मगर वह नहीं मानती। बीते बुधवार को बसंती को शराब पीये हालत में देख विद्याचरण ने उसे नशे से उबरने की सलाह दी तो वह गुस्सा गई। गुरुवार तड़के 5 बजे विद्याचरण जब ड्यूटी में जामगांव जाने के लिए उठ तो देखा कि बसंती उसके लिए टिफिन भी नहीं बनाई थी, इसलिए वह खाली हाथ निकल गया। शाम को विद्याचरण के रिश्तेदर का समर नामक एक बच्चा जब टीवी देखने उसके घर गया तो बसंती की लाश को झूलते देख उसने परिजनों को बताया तो हड़कम्प मच गया। बहरहाल, शुक्रवार सुबह पीएम के बाद शव को उरांव परिवार को सौंपने वाली चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की छानबीन कर रही है।