छत्तीसगढ़ के 11000 पंचायतों में कार्यरत भृत्य अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन.. जन-घोषणा के वादे को दिलाएंगे याद, जानिए क्या है इनकी मांग…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 11000 पंचायतों में कार्यरत भृत्य अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर 27 मई 2023 को तुता (निमोरा) नवा रायपुर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा-70 (1) में प्रदत्त प्रावधानों की अनुरूप प्रदेश के समस्त ग्राम-पंचायतों में ग्राम पंचायत भृत्यों की सेवाएं 25-30 वर्षों से ली आ रही है, जिसकी संख्या 10 हजार से भी अधिक है.
वर्तमान में इन ग्राम पंचायत भृत्यों को पंचायत द्वारा 1500 से 5000 तक मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है. किसी पंचायत में 1500 किसी में 2000, किसी में 3000.00, किसी में 4000 तो किसी में 5000 रुपये दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा-111 अंतर्गत पंचायत के प्रत्येक पदधारी और उसका प्रत्येक अधिकारी या सेवक को भारतीय दंड संहिता 1860 (1860 का सं. 45) की धारा 21 के अर्थ के अंतर्गत लोक सेवक समझे गए है. ये कर्मचारी शासन के योजनाओं के मूर्तरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि, कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से अनियमित कर्मचारियों के मांगों को पूरा करने का वादा किया था. इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने और आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा किया है.
ग्राम पंचायत भृत्यों को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभावशील न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अनुरूप न्यूनतम वेतन दिया जाना जाना चाहिए, जो वर्तमान में उन्हें नहीं मिल रहा है. न्यूनतम वेतन नहीं मिलने से प्रदेश के हजारों युवकों के आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
ये है 2 सूत्रीय मांग –
प्रदेश के पंचायतों में भृत्य का पद सृजित कर न्यूनतम कलेक्टर दर मानदेय देने की मांग
नियमितीकरण होने तक समस्त भृत्यों को 62/65 वर्ष तक जॉब सुरक्षा दिया जाए।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

