पटवारियों के हड़ताल से जनता परेशान: जिले मे रजिस्ट्री, नामांतरण अटका, प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे स्टूडेंट्स..

जिले के पटवारी हफ्तेभर से हड़ताल पर हैं। मांगें पूरी होने तक काम बंद रखने की बात कह रहे हैं। इधर हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तहसील में जमीन से जुड़े कामों के लिए लोग भटकते दिखे। यही हाल ग्रामीण इलाकों में हैं। किसी की जमीन का सीमांकन अटका है, तो कोई नौकरी के लिए जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पटवारी को ढूंढ रहा है। अफसर वैकल्पिक व्यवस्था की बात कह रहे हैं, लेकिन आरआई ने पटवारियों का काम करने से मना कर दिया है।
इससे राजस्व और आमलोगों से जुड़े काम अटके हुए हैं। पटवारी वेतन विसंगति, पदोन्नति, संसाधन व भत्ते, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता दिए जाने जैसे 8 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पुसौर और रायगढ़ में ज्यादा मामले पेडिंग मामले हैं।
पटवारियों की हड़ताल से कोर्ट में लंबित जमीन से जुड़े प्रकरणों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है, इसे देखते हुए अब सरकार सख्ती के मूड में है । सोमवार को राजस्व विभाग ने जिले में हड़ताल के संबंध में जानकारी मांगी है। राजस्व सचिव ने हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है।
समय सीमा के बाहर के 84 प्रकरण, 3869 मामले पेंडिंग समय सीमा के बाहर करीब 84 प्रकरण हैं । जिले में समय सीमा के अंदर 3869 प्रकरण हैं, जिनका निपटारा नहीं हो सका है। रायगढ़ और पुसौर में पेंडेंसी सबसे ज्यादा है । रायगढ़ में 534 मामले और समय सीमा के बाहर में 11 और पुसौर में 798 मामले और समय सीमा के बाहर 15 मामले पेंडिंग हैं। खरसिया में 682 और समय सीमा के बाहर 4 मामले पेंडिंग हैं। बाकी तहसीलों में प्रकरणों की पेंडेंसी कम है |
रजिस्ट्री, नामांतरण सब अटका
जमीन की खरीदी बिक्री के लिए जरूरी बिक्री नकल पटवारी बनाकर देते हैं | रजिस्ट्री के बाद जमीन का प्रमाणीकरण, नामांतरण, नक्शा, बटांकन जैसे काम भी पटवारी करता है। लोगों के काम न रुकें इसलिए पटवारियों को रिकार्ड आरआई को सौंपने कहा थ, लेकिन पटवारियों ने रिकार्ड नहीं दिए। राजस्व निरीक्षकों ने कहा है कि वे पटवारियों का काम नहीं करेंगे। विवादित व अविवादित सीमांकन में पटवारी और राजस्व निरीक्षक साथ होते हैं। ऐसे काम नहीं हो पा रहे हैं। भर्तियों में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र जरूरी होते हैं। हड़ताल से ये काम भी रुका हुआ है।
सीमांकन नहीं होने से कोर्ट में अटका मामला, 2 साल से परेशान –
तहसील में पहुंचे आवेदक गौरीशंकर थवाईत ने बताया कि पंडरीपानी पूर्व में उनकी 2860 वर्गफीट जमीन है, उसका सीमांकन होना है। काम रुके होने से न्यायालय में प्रकरण का निराकरण नहीं हो पा रहा है। दो साल से अधिक समय से काम अटका हुआ है। पहले आज कल कहकर टालते रहे अब हड़ताल की बात कह रहे हैं। फिर बारिश में सीमांकन जैसे काम नहीं होते इसलिए सीमांकन अटकेगा।
बेटा कर रहा परीक्षा की तैयारी, आएगी दिक्कत
तहसील आफिस में भटक रहे धनीराम ने बताया कि बच्चे का आय प्रमाण पत्र बनाया जाना है, लेकिन पटवारियों की हड़ताल के कारण बन नहीं पा रहा है। पता नहीं हड़ताल कब तक चलेगी। आने वाले दिनों में भर्ती परीक्षा होगी, बेटा तैयारी में लगा है, बिना आय प्रमाण पत्र के मुश्किल होगी।
कामकाज प्रभावित, वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का प्रयास
“पटवारियों की हड़ताल की वजह से कामकाज प्रभावित हुआ। राजस्व निरीक्षकों को पटवारियों से रिकार्ड लेकर काम करने के लिए कहा गया है लेकिन वे इनकार कर रहे हैं। जो कार्य नायब तहसीलदार, तहसीलदार या मेरे खुद के माध्यम से हो रहा है। वे काम पूरे करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।” गगन शर्मा, एसडीएम
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

