JSW कंपनी के बाहर से चोरी 18 चक्का ट्रेलर, भूपदेवपुर पुलिस की तत्परता से 6 घंटे के भीतर बरामद….

रायगढ़ । दिनांक 20.05.2023 के दोपहर महाराजा रोड केरियर छाता मुड़ा ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सुमित कुमार दुबे ने बताया कि 19 मई को उनकी *ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एजी 1143* जेएसडब्ल्यू कंपनी नाहरपाली पीक आयरन लोड करने गई थी । ट्रेलर का चालक सत्यम कुमार के द्वारा रात्रि करीब 9:00 बजे फोन कर बताया कि ट्रेलर को जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली गेट के बाहर छोटी पार्किंग में खड़ी कर डीओ कटाने कंपनी के अंदर गया और बाहर आकर देखा तो ट्रेलर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । ट्रेलर के चालक तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्टाफ अपने स्तर पर ट्रेलर का पता लगाएं पता नहीं चलने पर कल दोपहर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अपनी ट्रेलर सीजी 13 एजी 1143 कीमत करीब 23 लाख रुपए के चोरी की रिपोर्ट थाना भूपदेवपुर में दर्ज कराया गया ।
थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वाहन चोरी का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । टीआई भूपदेवपुर द्वारा वाहन मालिक से गाड़ी में जीपीएस की जानकारी लिया गया, वाहन स्वामी ने बताया कि वाहन में लगा जीपीएस खराब है जिसके बाद एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे द्वारा भूपदेवपुर और खरसिया पुलिस को चोरी ट्रेलर की पतासाजी के लिए नाकेबंदी पॉइंट्स लगाकर सघन पतासाजी का निर्देश दिया गया जिस पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें नाकेबंदी कर मुखबिरों से जानकारी लेकर वाहन की पतासाजी में जुट गई । इसी बीच शाम करीब 6:00 बजे चोरी गई ट्रेलर को अज्ञात चोर खरसिया के रानी सागर के पास पुरानी सड़क किनारे छोड़कर भाग गया था । भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ट्रेलर वाहन को लावारिस हालत में जब्त कर चोरी प्रकरण में 23 लाख मशरूका की बरामदगी शुमार किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर माल, मुल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, जागेश्वर दिग्रस्कर, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, गिरधारी खड़िया, बोध राम सिदार तथा खरसिया पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

