व्हाट्सएप का नया फीचर,app के भीतर ही यूजर्स को मिलेगी स्टिकर बनाने की सुविधा….

मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नये फीचर ‘स्टिकर मेकर टूल’ पर काम कर रहा है. यह फीचर यूजर्स को आईओएस पर एप्लिकेशन (एप) के भीतर ही स्टिकर बनाने की सुविधा देगा.
डब्ल्यूएबीटाइन्फो के अनुसार, कंपनी चैट शेयर एक्शन शीट के भीतर एक ‘नया स्टिकर’ ऑप्शन पेश करने का प्लान कर रही है। यह फीचर यूजर्स को अपनी लाइब्रेरी से फोटो को सलेक्ट करने और बैकग्राउंड को रिमूव करने जैसे टूलों के साथ एडिट करने की अनुमति देगा.
इसके अलावा रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि यह नया फीचर यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से बचाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप पर एक समान टूल पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन आईओएस पर विकसित होने वाला टूल यूजर्स को ज्यादा सुविधा देगा. इन-ऐप स्टिकर मेकर टूल का उपयोग कर स्टिकर बनाने की क्षमता पर काम चल रहा है और भविष्य में इसे ऐप अपडेट में शामिल किया जाएगा.
इस बीच, व्हाट्सऐप कथित तौर पर मैकओएस टूलों पर एक नया ग्रुप कॉलिंग फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को सलेक्ट पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप कॉल करने की अनुमति देगा। इससे पहले, ग्रुप कॉल शुरू करना संभव नहीं था क्योंकि बटन या तो डिसेवल था या मैकओएस पर काम नहीं कर रहा था।
हालांकि, व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट अपडेट में कॉल बटन ‘ऑडियो और वीडियो’ में उपलब्ध हैं, और यूजर्स अब एक ग्रुप कॉल शुरू कर सकते हैं.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

