आमजन के लिए काम की खबर! दीवाली पर 1.75 करोड़ परिवार को मिलेंगे मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर….

योगी सरकार उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दिवाली और होली पर मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा निभाने जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग इसकी तैयारियों में लगा है।
विभाग दिवाली पर उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को रसोई गैस सिलिंडर की रीफिल की धनराशि की प्रतिपूर्ति के इंतजाम में जुट गया है। इसके लिए तेल कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 1.75 करोड़ रुपये है।
भाजपा ने पिछले विधान सभा चुनाव के अवसर पर जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसौई गैस सिलिंडर देने की घोषणा की थी। योगी सरकार पिछले वर्ष जब दोबारा सत्तारूढ़ हुई तो उसने उज्ज्वला लाभार्थियों को होली, दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलिंडर देने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में तो सरकार ऐसा नहीं कर सकी। लिहाजा उसने चालू वित्तीय वर्ष के बजट में भी इसके लिए 3047 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सरकार अब आने वाली दिवाली और होली पर अपना वादा निभाने के लिए कमर कस रही है।
सूत्रों के अनुसार खाद्य एवं रसद विभाग ने उज्ज्वला लाभार्थियों को दिवाली पर रसोई गैस सिलिंडर की रीफिल की रकम की प्रतिपूर्ति के लिए तेल कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है। प्रदेश में इंडियन आयल कारपोरेशन के पास उज्ज्वला योजना के 8454560, भारत पेट्रोलियम के पास 5169773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास 3880054 गैस कनेक्शन हैं।
फिलहाल इस पर सहमति बनी है कि राज्य सरकार रसोई गैस सिलिंडर की रीफिल की रकम से सब्सिडी का हिस्सा घटाते हुए शेष रकम तेल कंपनियों को उपलब्ध करा देगी। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं दिवाली पर जब सिलिंडर खरीदेंगी तो तेल कंपनियां लाभार्थियों के बैंक खातों में यह रकम भेज देंगी।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

