बरमकेला नगर सहित अंचल के कई ग्राम पंचायत में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण…

बरमकेला:- प्रदेश में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार की ओर से नल से जल योजना शुरू की गई है, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही बरमकेला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कई गावों में पिछले 15 दिनों से पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर हर घर नल से जल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुस्त रफ्तार से चल रही इस योजना के कार्य के चलते लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कई गांव के आधे हिस्से में लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोग आज भी कई किलोमीटर दूरी का सफर तय करके पीने का पानी लाते हैं। इन लोगों ने बताया कि पूर्व में सरकारों व जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी भी नेता व प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार की ओर से हर योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इन योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में सही लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता। गर्मी के मौसम को देखते हुए जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को गुहार लगाते हुए कहा की हमारे गांव में पानी समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
खबर चलने के बाद अब यह देखना होगा कि पानी की समस्या को कब तक समाधान किया जाता है व लोगों को पानी की उचित व्यवस्था किया जाता है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

