सारंगढ़ बिलाईगढ़: जिम्मेदारों की कर्तब्यहीनता से प्यास से दम तोड़ता प्याऊ सेंटर… मजबूरी मे सड़कों पर बिकने वाले पेय और पेयजल का सहारा ले रहे राहगीर….

IMG-20230413-WA0027.jpg

भटगांव—–शासन प्रशासन की जिम्मेदारी के पद पर आसीन लोगो की कर्तव्यहीनता और सुस्त रवाईया से नगर मे लगे प्याऊ सेंटर खुद प्यास के चलते दम तोड़ चुकी है,शासन द्वारा नगर में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में राहगीरों का गला तर करने के लिए लगाए गए ठंडे जल प्याऊ खुद ही ‘प्यासे’ हैं। ऐसे में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए सड़कों पर बिकने वाले पेय और पेयजल का सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ प्याऊ तकनीकी दोषों के चलते ठप्प हैं तो शीतल पानी की बात करना तो बेमानी सा है
नगर में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ भटगांव का पुराना बस स्टैंड पर रहती है। इन जगहों पर हजारों की संख्या में यात्री रोजाना आते-जाते हैं। गर्मी के भीषण मौसम में यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा कुछ साल पहले नगर के विभिन्न स्थानों पर शीतल जल के प्याऊ लगवाए जाते थे।लेकिन अब नगर में नदारत है। गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में लोगों का आना जाना लगा रहता है राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए बाटल का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है लेकिन गर्मी के मौसम में सफ़र करने वाले राहगीरों के प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों और किसी भी संस्था द्वारा इस मानवीय कार्यों के लिए चिंता नहीं है। जबकि किसी भी जन्तु को गर्मी के मौसम में पानी पिलाना महापूणय माना जाता है इसी पुण्य को पाने के
लिए पहले धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों द्वारा जगह-जगह प्याऊ सेंटर खोला जाता था लेकिन बदलते समय के साथ साथ अब लगता है किसी को पुण्य प्राप्त करने और मानव धर्म पालन करने की आवश्यकता नहीं रही इसलिए अब नगर में धार्मिक पुण्य प्राप्त करने वाले और मानव धर्म पालन करने वाले लोगों की संख्या भी प्याऊ सेंटर की तरह अब नगर में नदारत होती जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन बड़ा दुर्भाग्य का विषय है इतनी बड़ी आबादी वाले नगर में प्याऊ सेंटर नदारत है।

Recent Posts