सारंगढ़: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के मांनिटरिंग तथा मूल जिलापंचायत से समंवय के लिए हरिशंकर चौहान नोडल अधिकारी नियुक्त, श्री चौहान ने लिया पदभार…..

Screenshot_20230414_072452_Gallery.jpg

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश क्रमांकएफ 1-50/ 2022/22-2 नवा रायपुर दिनांक 5.4.2023 के आदेशानुसार नव गठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के लिए जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना के सेट अप के स्वीकृति तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के मांनिटरिंग तथा मूल जिलापंचायत से समंवय के लिए नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा दिनांक 11 अप्रैल को कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के समक्ष कार्यभार ग्रहण किया गया । कार्यभार ग्रहण के पश्चात रीपा गौठान ग्राम पंचायत गोड़म भ्रमण करने के लिए गयें। नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान का नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ में नव नियुक्त होने पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष कामता प्रसाद अम्बेडकर द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन कियें और वहीं जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ सचिव संघ जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल ने भी अभिनंदन किया ।

Recent Posts