बिग ब्रेकिंग सारंगढ़: महानदी मे तैरते मिली अज्ञात युवक की लाश, जानकारी मिलने पर तत्काल थाना मे करें सम्पर्क….

Screenshot_20230413_120011_GBWhatsApp.jpg

सारंगढ़: थाना सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिच्छा के महानदी किनारे पानी मे अज्ञात पुरूष की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। युवक की उम्र करीब लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना मोबाईल के मध्य से ग्राम कोटवार के द्वारा सारंगढ़ थाने मे सूचना दी है जिस पर थाना प्रभारी सारंगढ़ के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम हिच्छा जा कर शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया है। मृतक की पहचान नही हो पाई है अतः वर्दीधारियों ने जनता से आग्रह किया है की मृतक की पहचान मिलने पपर् तत्काल थाना प्रभारी सारंगढ को मोबाईल न0 9479193221, 8770312521 पर सम्पर्क करें…

Recent Posts