सारंगढ: कुत्तों ने किया जंगली सांभर पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने बचाया जान….

जिले से लगे सराईपाली गांव में रविवार को जंगल से भटकते हुए एक सांभर गांव के करीब पहुंच गया। गांव में सांभर को देखते ही आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर हमला कर दिया। जान बचाने सांभर इधर उधर भागने लगा। गांव वालों की नजर पड़ी तो कुछ लोगों ने मिलकर कुत्तों को भगाया। सांभर को पकड़कर वन विभाग को सूचना दी गई। बीटगार्ड कुलदीप बरगाह मौके पर पहुंचे। सांभर का प्राथमिक इलाज किया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। आए दिन यहां जंगल से भटक कर वन्न्यप्राणी पहुंच जाते हैं।
कुत्तों का शिकार बनते हैं वन्यप्राणी, कई की मौत
गर्मी के दिनों में सबसे अधिक वन्य प्राणियों की मौत होती है। पानी की तलाश में भटक जाते हैं। तब शिकारी मौका पाते ही उनका शिकार कर लेते हैं। अभयारण्य क्षेत्र में कुत्तों के हमले से अधिकांश चीतल प्रजाति के वन्यप्राणियों की मौत होती है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

