सारंगढ: कुत्तों ने किया जंगली सांभर पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने बचाया जान….

IMG-20230411-WA0053.jpg

जिले से लगे सराईपाली गांव में रविवार को जंगल से भटकते हुए एक सांभर गांव के करीब पहुंच गया। गांव में सांभर को देखते ही आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर हमला कर दिया। जान बचाने सांभर इधर उधर भागने लगा। गांव वालों की नजर पड़ी तो कुछ लोगों ने मिलकर कुत्तों को भगाया। सांभर को पकड़कर वन विभाग को सूचना दी गई। बीटगार्ड कुलदीप बरगाह मौके पर पहुंचे। सांभर का प्राथमिक इलाज किया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। आए दिन यहां जंगल से भटक कर वन्‍न्यप्राणी पहुंच जाते हैं।

कुत्तों का शिकार बनते हैं वन्यप्राणी, कई की मौत

गर्मी के दिनों में सबसे अधिक वन्य प्राणियों की मौत होती है। पानी की तलाश में भटक जाते हैं। तब शिकारी मौका पाते ही उनका शिकार कर लेते हैं। अभयारण्य क्षेत्र में कुत्तों के हमले से अधिकांश चीतल प्रजाति के वन्यप्राणियों की मौत होती है।

Recent Posts