ब्रेकिंग न्यूज़: पालीघाट में मिले शव की हुई पहचान, हत्या की आशंका.. बलौदाबाजार से सामान लेकर जिंदल आए थे दोनो…

सोमवार शाम तमनार के पालीघाट से मिले दो शवों की पहचान के बाद पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। दोनों युवक ड्राइवर बताए गए हैं, ये लगभग 10 दिन पहले बलौदाबाजार से माल लेकर जेएसडब्ल्यू नहरपाली आए थे। यहां अनलोड कर बाहर निकले और लापता हो गए। 18 मार्च को ट्रक फगुरम चौकी के देवरघटटा में बरामद किया। शव पालीघाट में मिला इसलिए पुलिस इसे हत्या मान रही है।
सोमवार शाम पालीघाट के सेल्फी प्वाइंट में दो युवकों का शव मिला। पहले हादसे और हत्या में पुलिस उलझी हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने पुलिस की राह आसान कर दी। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के प्रवीण ओझा और मल्दा के पवन उपाध्याय के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ट्रक के डभरा थाने की फगुरम चौकी के नजदीक और शवों के पालीचाट में मिलने से पुलिस इसे हत्या मान कर चल रही है। मृतक के भाई ने सक्ती पुलिस के बदले रायगढ़ पुलिस के सोशल साइट पर भाई के लापता होने की पोस्ट टैग की तो दो अज्ञात शवों की पहचान हो गई।
सोशल मीडिया से सुराग
कुछ दिनों पहले सर्वेद्र ओझा नामक युवक ने रायगढ़ पुलिस को टैग कर अड़भार इलाके से भाई के दो दिन से लापता होने की बात लिखकर मदद मांगी थी। उसने अपना नंबर
भी दिया था। युवक सक्ती पुलिस से मदद मांगना चाहता था, लेकिन उसने गलती से रायगढ़ पुलिस को टैग कर दिया। इधर बलौदाबाजार के ट्रांसपोर्टर ने फगुरम चौकी ट्रक के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस को जब शव मिला सर्वेद्र से संपर्क किया और बताया कि दो शव मिले हैं। इस तरह प्रवीण ओझा की पहचान हो गई।
आशंका….हत्या कर पालीघाट में फेंका शव
पुलिस अफसर फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। मृतकों के मोबाइल गायब मिले। पुलिस ने उसकी लोकेशन ढूंढ ली है। मोबाइल सर्विलांस से हत्यारों तक पहुंचा जा सकेगा। पुलिस को आशंका है किसी रंजिश के कारण दोनों की हत्या कर शव को पालीघाट में फेंका होगा। गायब होने से पहले ट्रक खाली हो चुका था, जहां ट्रक मिला उस जगह से शव मिलने का स्थान 50 किमी से अधिक दूरी पर है इसलिए लूटपाट के लिए हत्या की आशंका कम है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

