सारंगढ़: हाईवा ट्रक को पत्थर मारने के आरोप में ट्रक चालकों ने युवक को किया अगवा ?… पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज… हाईवा पर प्रत्थरवाजी करने वालों पर भी जुर्म दर्ज…

IMG-20230228-WA0013.jpg

सारंगढ। नवीन जिला बना सारंगढ़ के सरसीवा थाना में सरसीवा-सारंगढ़ मार्ग पर सुभाष पेट्रोल पंप के पास बीती रात्री जमकर हंगामा मचा। सरसीबां के युवक को हाईवा ट्रक पर पत्थर फेककर कांच तोड़ने के आयोप में हाईवा ट्रक चालको के द्वारा अपने साथ अगवा करके ले जाने की शिकायत पर अज्ञात हाईवा के ट्रक चालक और साथियों पर कई संगीन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है वही दूसरी ओर नवकार कांस्टेक प्राएलि0 रायगढ़ के सुपरवाईजर के हाईवा ट्रकों मे पत्थर फेककर कांच तोड़ने बाले युवबको के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 1.30 बजे सरसीवां के सुभाष्ल पेट्राल पंप के पास हंगामा मच गया जब सारंगह की ओर जा रही हाईवा ट्रक पर पत्थरबाजी कर कांच तोड़ने का आरोप में हाईबा के ट्रक चालक तथा उसके साथियों पर सरसीवां के युबक को अगवा करक ले जाने का मामला थाना सरसीबां पहुंचा। सरसीवां निवासी मनोज भारद्वाज ने बताया कि वह ग्राम सरसीवां का निवासी हूं दिनाक 27.02.2023 के रात्रि लगभग 01.30

बजे ग्राम सरसीवां सुभाष पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात हाईबा ट्रक का चालक एवं उसके साथी द्वारा उसके बेटा सुमीत भारद्वाज को गंदी गंदी गालियां देते जान सहित मारने की धमको देते हुए डंडा से मारपीट करते हुए अपने ट्रक में जबरदस्ती बलपूर्वक बंधक बनाकर अपने साथ कहीं ले गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 26.02.2023 को उसके गांव के बारात में उसका बेटा अपने दोस्त और भाई लोगों के साथ कुटेला सारगढ़ में गये थे जहां से उसका बेटा सुमीत उसका बडा भाई का बेटा खगेश और उनक दोस्त अस्मीत ओर रितेश के साथ आ रहे थे ग्राम सरसीवां सुभाष पेट्रोल पंप के पास रूके थे तभी रात लगभग 01.30 एक हाईवा ट्रक वहां आया उस ट्रक में किसी के द्वारा काई पत्थर फेका था तो ट्रक वाले दो लोग मेरे बेटा को तुम्ही लोग साले पत्थर मार के काच तोड़े हो कहकर गंदी-गदी अश्लील गालिया देते तेरे को जान सहित मारकर फेक दंगे कोई खोज नहीं पायेगे कहकर डंडा से मारते हुए जबरदस्ती गाडी में बैठकर अपने साथ ट्रक में बधक बनाकर ले गये हैं रात मे गाडी नबर अस्पष्ट था देख नहीं पाए हैं इस घटना को जब उसके बेटा के दोस्त लोग मनाज को बताये हैं तब से उसे ढूंढ रहे हैं।मनोज भाराद्याज ने अपने बेटे को छडकर दाषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माग किया है। सरसीवां पुलिस ने अज्ञात हाईवबा ट्रक चालक तथा उसके साथियों के खिलाफ भादवि धारा 294,323,34, 342,363,365,506 के तहत अपराध पजीबद्ध कर लिया है। वही दूसरी ओर हाईवा ट्रक चालकों की तरफ से भी शिकायत पुलिस थाना सरसीवा में किया गया है। इस सबंध में मिलो जानकारी के अनुसार आशीष कुमार मिश्रा पिता रमेश चद्र मिश्रा उम्र 32 साल साकिन ग्राम जगापुर थाना गोपीगज जिला भदाही उ0प्र0 का निवासी है तथा वर्तमान में ग्राम कोडतराई रायगढ़ मे रहता है कक्षा चोथी तक पद्म है नवकार कास्टेक प्राएलि0 में सुपरवाइंजर के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि उसके गाडी के ड्रायजर राकेश केशरी पिता कैलाश केशरी ,सरवन पिता रामदास ग्राम लादे थाना राबर्सटगज जिला सानभद्र उत्तरप्रदेश के निवासी हैं दोनो हाईवा ट्रक क्रमाक हरु 01 “तर 0036 के ड्रायबर हैं दाना अपनी गाडी को दिनाक 27.02.2023 को रायपुर से खाली करके वापस एनटीपीसी लारा रायगढ़ के लिए निकले थे कि सुबह करीब 08 बजे उसके कपनी के हाईंवा क्रमाक हरु 01,त्र 0036 के ड्रायबर राकेश एव सरवन ने फान कर बताया कि रास्ते मे जालान पेट्राल पप ग्राम सरसीवा के पास मेन रोड मे रात्रि लगभग 01.30 बजे पहुचे थे कि 04 अज्ञात व्यक्ति ने ट्क का रोकने का प्रयास किये ट्रक नहीं रोकने पर उनमें से किसी एक व्यक्ति ने पत्थर से मारकर गाडी के सामने का काच तोड़ दिया गाडी वापस घुमाकर लाने पर वहा पर एक व्यक्ति मौजुद मिला जिसका नाम पता पुछने पर सुमीत भारद्वाज ग्राम सरसीवां का रहने बाला बताया बाकी 03 लोग वहा से भाग गये थे । उस एक व्यक्ति सुमीत भारद्वाज का मेरा डयवर अपने साथ लेकर कोडातराई रायगढ आ जाना बताया गया तब आशीष मिश्रा सुबह अकेला कोडातराई के सिंह पेट्राल पप के पास गया वहा पर हाईवा ट्रक क्रमाक हरु 01,त्न 0036 के ड्रायवर और अपने साथ लाये व्यक्ति सुमीत वहां पर मिला। इस शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने आरपी सुमित भाराद्ाज तथा 3 अन्य साथिया के खिलाफ भादवि 336,34,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवचना मे ले लिया है।

Recent Posts