छत्तीसगढ़:दोस्ती की आड़ में गैंगरेप:शादी में ले जाने के बहाने खेत के मचान ले गया, खुद रेप करने के बाद 3 मित्रो को सौप दिया….

कोंडागांव। छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के सिटी कोतवाल क्षेत्र में एक युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड से गैंग रेप को अंजाम दिया। युवक अपनी गर्लफ्रेंड को शादी में ले जाने उसके घर से लेकर गया था।
फिर रास्ते में ही अपने खेत में स्थित मचान में ले जाकर उसे बंधक बना दिया, जहां रात में पहले खुद रेप किया, फिर दूसरे दिन सुबह अपने 3 दोस्तों को भी बुलाया। फिर सभी ने मिलकर गैंगरेप किया।
जानकारी के अनुसार युवती ने 26 जनवरी को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। युवती ने पुलिस को बताया कि, जिले के देवडोबरा का रहने वाला 21 वर्षीय राजेश सोरी से उसकी गहरी दोस्ती थी। राजेश 24 जनवरी की रात उसके घर आया था और शादी में जाना है कहकर घर से अपनी बाइक में बिठाकर शादी समारोह में जाने के लिए निकला, इसी बीच बहला-फुसला कर गांव में ही स्थित अपने खेत में लेकर चला गया था, जहां जबरदस्ती उसका रेप किया।
रातभर युवती को मचान में बंधक बनाकर रखा
रातभर युवती को मचान में बंधक बनाकर रखा था। दूसरे दिन सुबह अपने तीन साथी 21 वर्षीय नमाजी मंडावी, 21 वर्षीय साधु राम सोरी और 24 वर्षीय बंशीलाल कोर्राम को भी बुला लिया और चारों ने मिलकर दुष्कर्म किया। फिर युवती से कहा कि यदि ये बात किसी से कही तो जान से मार देंगे। धमकी देने के बाद फिर उसे छोड़ दिया गया। युवती 25 जनवरी जैसे तैसे घर पहुंची और उसने अपने साथ हुए इस दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी। अगले दिन 26 जनवरी को परिजनों के साथ कोंडागांव सिटी कोतवाली पहुंची और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना पर एक ही घर में छिपे मिले तीनों आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 26 जनवरी की रात ही तीनों आरोपियों का पता लगाने जुट गई। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली की गांव के ही एक घर में तीनों छिपे हुए हैं। जवानों की टीम मौके पर पहुंची, जहां से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

