अपने ही भतीजे से शादी करना चाहती थी बुआ,निकाह पढ़ने से पहले लड़के से कराया ये काम….

n46196693616737672176515646eb7057d7a85234f811123dcff98ad52d8f2075fa48f5ffbaaa952b344914.jpg

यहां से पति पत्नी और वो का मामला सामने आया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो कोई और नहीं बल्कि महिला का भतीजा ही था।

महिला और उनके भतीजे के बीच ऐसा प्यार पनपा कि दोनों ने मिलकर महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने भतीजे से वादा किया था कि वो अगर अपने फूफा को मार देता है तो उससे निकाह करेगी। फिलहाल मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि थाना शिकोहाबाद इलाके में 1 जनवरी को मलखानपुर रोड पर एक अज्ञात शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई. इस दौरान पता चला कि शव हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी नईम का है। इसके बाद नईम की बहन सारा खातून ने थाना शिकोहाबाद में केस दर्ज कराया था कि उसके भाई की हत्या की गई है।

इस मामले में तफ्तीश हुई तो शंकरपुरी निवासी शाहरुख पर शक हुआ। इसी बीच शाहरुख गायब हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम रखा। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने उसे शिकोहाबाद से गिरफ्तार कि। पूछताछ के दौरान शाहरुख ने बताया कि “रिश्ते की बुआ से उसके संबंध थे। बुआ ने कहा था कि फूफा की हत्या कर दो। इसके बाद निकाह करके दोनों जिंदगी बसर करेंगे। इस पर उसने अपने फूफा की हत्या कर दी।”

इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक (देहात ) फिरोजाबाद रणविजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में डेड बॉडी मिली थी। जांच करने पर पता चला कि नईम की पत्नी और रिश्तेदार शाहरुख के बीच अवैध संबंध थे। दोनों ने उसकी हत्या का प्लान रचा था।

Recent Posts