प्रेमी के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालात में मिली विवाहिता,जमकर हुआ हंगामा….

n44385970216690121874695b8892992e77bebe95b89600259d4c2bbc22cfd49d9a10df92b40c58d1bb841f.jpg

शनिवार को विवाहिता होटल के एक कमरे में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। ससुराल वालों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में विवाद निपट गया।

हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है। इन दिनों विवाहिता अपने मायके में रह रही है। शनिवार को सूचना मिलने पर ससुराल वाले गजरौला के एक होटल में आ पहुंचे। वहां उन्होंने विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया। एसएसआई शोकेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के जेठ की सूचना पर पुलिस होटल गई थी लेकिन बाद में उनका विवाद निपट गया। तहरीर नहीं मिलने आगे की कार्रवाई नहीं की गई।

Recent Posts