सारंगढ़: पेट्रोल पंप संचालक कर रहा नेशनल हाइवे की जमीन पर कब्जा…!पम्प की सुंदरता को चार चांद लगाने के नाम पर अतिक्रमण की कोशिश….

IMG-20221031-WA0013.jpg

सारंगढ़। नव गठित जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ अंतगर्त गुडेली सिद्धेश्वरनाथ फ्यूल्स (जायसवाल) पेट्रोल पंप वाले इन दिनों लगातार एनएच रोड को कब्जा कर सौंदर्य गार्डन की निर्माण कर ईंट से घेर कर कब्जा कर रहे हैं। पम्प की सुंदरता को चार चांद लगाने के चक्कर में सरकारी जगह को कब्जा कर रहे हैं। जिसमें एनएच को अवैध कब्जा करके अपनी अलग छवि बना रहे हैं। वही सरकारी जमीन की खोदाई करके अपनी पेटोल पंप की सुंदरता को चार चांद लगाने के चक्कर मे एक्सीडेंट को बढ़ावा दे रहे है।

वही सरकारी तंत्र इस पेट्रोल पंप वाले कि ओर ध्यान नहीं दे रहे। आपको बता दे कि कोई भी व्यक्ति अगर नेशनल हाईवे की इर्द-गिर्द कब्जा करने की सोचे तो दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं। ये विभाग की नियम एवम शर्त है लेकिन क्‍या सिधेश्रर नाथ फ्यूल्स गुडेली पेटोल पम्प वाले को 100 फीट के टायरे से छट दिया गया है।
अब अधिकारी क्‍या कुछ जांच करते है ये देखने वाली बात होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पेट्रोल पंप संचालक खुद को मंत्री का करीबी बताता है। अधिकारी भी इस एनएच से गुजर रहे हैं , लेकिन इनकी नजर सिद्धेश्वरनाथ पेटोल पंप संचालक द्वारा एनएच को कब्जा कर बन रहा गार्डन पर नहीं पड़ रही है । चर्चा तो यह भी बना हुआ है कि आखिर गुड़ेली में इस पर कार्यवाही क्‍यों नहीं हो रही है । अगर अधिकारी इनकी ढाबा और पेट्रोल पंप को पटवारी द्वारा नपवायें तो कम से कम 300 मीटर से ज्यादा सरकारी जमीन प्राप्त होगी , लेकिन यहां बैठे पेटोल पंप संचालक अपने मंत्री के दम पर कहने वाले एनएच मार्ग को भी नहीं छोड़ रहे हैं और अधिकारी तमाशा देख रहे हैं।

Recent Posts