सारंगढ़ प्रांजल विकलांग स्कूल में आकाश शर्मा गोल्डी नायक और कांग्रेस नेताओं का मनाया गया जन्मदिन….पिंटू छाबड़ा छात्र नेता सागर दीवान का युवक कांग्रेस ने करवाया केक

IMG-20221030-WA0019.jpg

सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ प्रांजल पब्लिक विकलांग स्कूल में युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सारंगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री गुरभेज सिंह बिंटु छाबड़ा छात्र नेता सागर दीवान के जन्मदिन के अवसर पर विकलांग बच्चों के साथ केक काटकर युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जन्मदिन मनाया गया उक्त जन्मदिन इसलिए यादगार हो गया कि जब विकलांग बच्चों ने कविताएं सुनाएं अपना परिचय दिया युवा कांग्रेस के निर्वाचित साथियों ने विकलांग कोटा से चुने गए विधानसभा महासचिव अल्काश मोहम्मद का युवक कांग्रेस चुनाव शुल्क की राशि वापसी करते हुए उनका सम्मान किया, गोल्डी नायक ने जिला युवा कांग्रेस से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शुल्क वापसी करने की बात कही और सभी से निवेदन किया कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा यह प्रयास करें कि अपना जन्मदिन नए जिले के एकमात्र विकलांग स्कूल प्रांजल पब्लिक स्कूल में विकलांग बच्चों के साथ मनाएं ताकि उन्हें भी घर जैसी खुशियां प्यार और विविध प्रकार के व्यंजन के साथ सब का आशीर्वाद भी मिल सके उक्त अवसर पर

कमलकांत यादव जनभागीदारी सदस्य, अधिवक्ता अश्विनी चंद्रा नगर कांग्रेस महामंत्री, बिज्जू पटनायक पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष नगर कांग्रेस सचिव, कमल निराला पार्षद, इंद्रजीत मेहरा, रमेश खूंटे अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रामसिंग ठाकुर पूर्व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, अरुण निषाद पत्रकार, रोहन केसरवानी पूर्व छात्रसंघ सचिव, जितेंद्र पुराइन पूर्व छात्रसंघ सचिव, हेमंत चंद्रा पूर्व एनएसवाई ब्लॉक अध्यक्ष, कृपा पटेल छात्र नेता, केशव टंडन, हारून खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राहुल बंजारे छात्र नेता, अंकित पटेल, युवा हेल्प क्लब से सूरज राजपूत, अनुराग तिवारी, अतुल अग्रवाल, गोलु यादव, सूरज सिंह ठाकुर, इमरान खान, नावेद, युवा कांग्रेस से

विक्की विजय पटेल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव बिनोद भारद्वाज, प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, हेमंत चंद्रा वसीम, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र वारे सहजहां खान विधानसभा महासचिव योगेश मनहर, डेविड वर्मा, अल्काश मो आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Recent Posts