रायगढ़: रक्तवीरों ने दिया मानवता का परिचय…गौतम अग्रवाल हुवे कार्यक्रम में शामिल……
जगन्नाथ बैरागी
आज रक्तवीर परिवार सरिया द्वारा अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल सम्मिलित हुवे। गौतम अग्रवाल ने बताया कि मुझे गर्व की अनुभूति हुई और आयोजन समिति के साथ ही साथ रक्तदान करने वाले सभी साथियों का मैं बहुत आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने समाज कल्याण के लिए इस कार्यक्रम को रखा जिससे समाज में हमारे जरूरतमंद लोगों को सहज ही रक्त उपलब्ध हो पाए।


आज के इस कार्यक्रम में गुरविंदर सिंह घई, अफरोज डायमंड, विकास केडिया, गोविंद अग्रवाल, शरद यादव, स्वप्निल स्वर्णकार, अरुण सराफ, नेमचंद अग्रवाल, डॉ मनोज चौधरी, कमलेश अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रशांत सिंह, शशिभूषण चौहान, अंकित मिश्रा, ओंकार तिवारी, मनोज मेहर, अमन शर्मा, अरुण सराफ, रिंकल अग्रवाल, अजय सराफ, राजू प्रधान, चतुर सिदार, उमेश अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, यमन दास, तुषार अग्रवाल, यमन पंडित, आस्तिक प्रधान, कुशल प्रधान, नवल प्रधान, समीर गुरु, शुभम सराफ, अभय प्रधान, श्रीमती गीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, उदय गुरुजी आदि रक्तवीर परिवार के साथियों के साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, एवं रक्तदान करने वाले रक्तवीरो की गरिमामई उपस्थिति रही।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
