अश्लील फोटो खींचकर युवक 2 साल से कर रहा था युवती से दुष्कर्म, गुस्से मंगेतर को भेजी तस्वीर….

n42915251616650553949439cf783af90f520468105369ee1617c9ef35a88be0221e1ac69b0397c52c1a5d6.jpg

प्रेम प्रसंग को लेकर हमने कई सारी बातें सुनी है। जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा दे देता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश में एक युवक ने सबसे पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया था।

फिर उसके कई आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करता था और उसके साथ पिछले काफी समय से दुष्कर्म भी कर रहा था।

दो साल से पीड़िता को शिकार बना रहा था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था। उसे बाते मनवाने के लिए मजबूर करता था। मामला सामने तब आया है, जब युवती की शादी कही और तय हो गई और आरोपी युवक ने गुस्से में आकर युवती की शादी तोड़ने के लिए मंगेतर को अश्लील फोटो भेजे। इसके बाद पीड़िता युवती ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करा दी।

महिला थाने में मामला दर्ज

एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता अपनी शिकायत लेकर महिला पुलिस थाने पहुंची थी, जहां उसने बताया कि वो 18 साल की है। उसके घर के पास एक लड़का रहता था जो अक्सर उसके घर आता जाता था। उसने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके कई अश्लील तस्वीरें खींचकर अपने पास रख लिए, जिसके जरिए वो युवती को परेशान करता था। उसके साथ दुष्कर्म भी करता था।

पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज

वही, युवती ने आगे बताया कि जब घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी तो आरोपी इससे गुस्से में आ गया और उसने सारी फोटोज युवती के होने वाले पति को भेज दिया। जिसके बाद रिश्ता टूट गया और युवती ने आगे बताया कि उसने हिम्मत करते हुए अपने परिवार को सब कुछ बता दिया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

Recent Posts