हैवानियत, तीन लड़को ने किया युवती से गैंगरेप, बेहोश होने पर जंगल में फेककर भाग निकले…वीडियो भी बनाया….

n42581886416640641594292d3454c17c937648aeb90914852333faefedaba7f6116130ac158328c1ee39b8.jpg

उत्तर प्रदेश/पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है।

इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है। यहां युवती के साथ गैंगरेप किया गया है। घटना देल्हूपुर थाना के गजेहडा जंगल की है जहां युवती के साथ तीन लड़कों ने गैंगरेप किया।

इतना ही नहीं गैंगरेप कर उसका वीडियो बनाने का भी आरोप है। जब युवती बेहोश हो गई तो तीनों आरोपी लड़के युवती को हाईवे के पास जंगल में फेंक कर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंच घटना के विरोध में हंगामा किया। इस मामले में एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि फतनपुर इलाके की पीड़ित युवती दवा लेने बाजार आई थी, वहीं एक लड़के ने बाइक से बैठा कर घर छोड़ने की बात कही जिसके बाद आरोप है कि वह बाइक पर बैठा कर देल्हूपुर थाना इलाके के गजेहड़ा जंगल पहुंच गया जहां दो दोस्तों को बुला कर घंटो तक गैंगरेप किया।

Recent Posts