धरमजयगढ़: नींद मे मशगूल थी नाबालिक, बिस्तर मे आकर सो गया लड़का ! फिर करने लगा शर्मनाक हरकत, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…..

IMG-20220911-WA0000.jpg

रायगढ़ । दिनांक 10.09.2022 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़खानी कर गिरफ्तारी के डर से फरार हुये आरोपी को उसके गांव के बाहर मुखबिर सूचना पर धर दबोचा गया । पीड़ित बालिका के पिता द्वारा दिनांक 07.09.2022 को उसकी बेटी के साथ धनेश चौहान (38 साल) द्वारा छेड़खानी करने का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अप.क्र. 177/2022 धारा 457,354 IPC 8 Pocso Act दर्ज कर विवेचना में लिया गया । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 05.09.2022 की रात घर परिवार के लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोये थे । लड़की अपनी सहेली के साथ बगल कमरे में सोयी थी, उस कमरे का दरवाजे का कुंडी नहीं लगा था । रात्रि करीब 11.45 बजे लड़कियों के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर जाकर देखे तो लड़की रोते हुये बताई कि धनेश चौहान आकर बिस्तर में सो गया था और गंदी नियत से छेड़खानी किया, चिल्लाने पर भागा है । इधर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद धनेश गिरफ्तारी से बचने भाग गया था । कल शाम थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को मुखबिर से सूचना मिली कि धनेश को उसके गांव के आसपास देखा गया है तो थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ धनेश चौहान के गांव दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर थाने लाये । आरोपी धनेश चौहान (38 साल) को आज गृहभेदन, छेड़खानी एवं पाक्सो एक्ट के धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Recent Posts