लैलूंगा क्षेत्र में मिली कापू की गुम बालिका, लैलूंगा पुलिस की दबिश पर बालिका को छोड़ फरार हुआ युवक …

रायगढ़ ।दिनांक 03.09.2022 को थाना लैलूंगा में कुछ ग्रामीण आकर समीप के गांव में कापू थानाक्षेत्र की 16-17 साल की लड़की को ग्राम केसमा थाना उदयपुर जिला सरगुजा का रहने वाला लड़का भगाकर लाये जाने की सूचना दिये । लैलूंगा पुलिस गांव जाकर दबिश दिया गया, जहां बालिका मिली जो बताई कि उसे ग्राम केसमा का लड़का शादी का प्रलोभन देकर भगाकर लाया है । लैलूंगा पुलिस बालिका के परिजनों को बुलाये, तत्पश्चात बालिका एवं उसके परिजन युवक पर थाना कापू में अपराध दर्ज कराने की बात कहते हुए बालिका को साथ थाना कापू लेकर गये , जहां बालिका लिखित आवेदन देकर आरोपी युवक पर अपराध दर्ज करायी है ।
बालिका बताई कि उदयपुर (सरगुजा) में अपने रिस्तेदार के घर रहकर में पढाई कर रही थी, जहां से वापस अपने गांव आ गई है । दिनांक 14.08.2022 दोपहर ग्राम केसमा उदयपुर में रहने वाला लड़का चाल्हा बाजार में मिला जो प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ लैलूंगा ले गया और इच्छा के विरूद्ध शारीरिक शोषण (बलात्कार) किया है । लैलूंगा पुलिस को देखकर वह लड़का छोड़कर भाग गया । लैलूंगा पुलिस पूछताछ करने पर घटना बताई । आरोपी युवक के विरूद्ध दिये गये लिखित आवेदन पर दिनांक 03.09.2022 को थाना कापू में धारा 363, 366, 376( 2)(n) IPC, 4,6 Pocso Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । फरार आरोपी के मिलने के ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी है ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

